PM मोदी के बड़े बोल, मगर बजट बेमतलब का ढोल

नईदिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट प्रस्तुतिकरण के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। मीडिया ने उनसे सवाल किए। तो उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बहुत बड़े भाषण दिए। मगर हुआ कुछ नहीं है। आखिर कितने युवाओं को रोजगार मिला है। कितने किसानों का कर्जा माफ हुआ है।

हां राजनीतिक दलों के चंदे को लेकर जो किया गया है वह ठीक है लेकिन बड़े प्रयास नहीं हुए हैं। रेल बजट में प्रावधान बहुत किए। मोदी जी ने बुलेट रेल की बात की थी लेकिन अभी तक हुआ कुछ नहीं। सरकार ने रेल संरक्षा के लिए प्रावधान करने की बात कही लेकिन रेलवे सेफ्टी के आंकड़े बताते हैं कि इस क्षेत्र में कितनी गंभीरता है।

केेंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली इस मसले पर कुछ नहीं बोले हैं। किसानों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है। बजट को लेकर भाषण अच्छा दिया लेकिन इसमें कुछ महत्वपूर्ण प्रावधान नहीं किए गए।

बजट 2017 : 125 लाख लोगो ने भीम APP अपनाया

रेलवे बजट 2017 : मानव रहित क्रासिंग अब इतिहास, 1 लाख करोड़ रेलवे सुरक्षा फण्ड में

बजट 2017 : देश में टेक्स बचाने वाले लोगो की संख्या ज्यादा

 

 

 

Related News