राहुल गांधी ने की प्रदर्शनकारी किसानों से भेंट, कहा : सरकार नहीं सुन रही इनकी आवाज

नई दिल्ली : तमिलनाडु के किसानों द्वारा जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है। किसानों के इस प्रदर्शन के 21वें दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे। उन्होंने किसानों से भेंटकर उनकी पीड़ा जानी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन सूखाग्रस्त किसानों से मिले और उन्होंने कहा कि उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी किसानों के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार गरीब व किसान विरोधी है। राहुल गांधी ने मौजूदा केंद्र सरकार की आलोचना की। हालांकि वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा था कि सरकार को किसानों की परेशानियों को लेकर संवेदनशील है।

उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा फसल बीमा न मिलने को लेकर ध्यान दिया जा रहा है। तमिलनाडु के लिए भी सरकार कार्य कर रही है। सरकार ने किसानों के लिए फसल बीमे का दायरा बढ़ाया जा रहा है। निर्मला के मुताबिक तमिलनाडु को उसका सही हक मिल रहा है। वहीं तमिलनाडु की ई पलानसामी की सरकार ने राज्य के सभी 32 जिलों को सूखा ग्रस्त घोषित कर दिया है।

दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रकाश राज का धरना....देखे फोटोज

शिवसेना ने कहा यूपी की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी हो कर्ज माफ़ी

तमिलनाडु के किसान कर रहे खोपड़ी लेकर विरोध प्रदर्शन, समर्थन में पहुंचे अभिनेता प्रकाश राज

Related News