राहुल गांधी के पास कन्हैया से मिलने का वक्त है और हमसे नहीं

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और जेएनयू छात्र संघ का अध्यक्ष कन्हैया कुमार के बीच मुलाकात से उतराखंड में छिड़ी बहस को और हवा मिल गई है। कांग्रेस से खफा चल रहे विधायक हरक सिंह रावत ने कहा है कि उनके पास कन्हैया से मिलने का वक्त है और हमसे मिलने का वक्त नहीं है। उन्होने कहा कि हमने कई बार पार्टी आलाकमान से मिलने का समय मांगा लेकिन नहीं मिला, हमसे कहा गया कि राहुल केदारनाथ गए हुए है।

उतराखंड की कांग्रेस सरकार से बागी हुए नेताओं की अगुवाई हरक सिंह ही कर रहे है। उन्होने कहा कि हम पार्टी से ही चुनकर आए है और पार्टी से ही बात कर रहे है। वहां खनन माफिया हावी हो गए है, हमने कई बार शिकायत की पर किसी ने नही सुनी। आगे हरक सिंह ने कहा कि कोई भी मंत्री उनके काम काज से खुश नहीं है। हम सिर्फ हरीश रावत सरकार की विदाई चाहते है। बात सीएम पद की नहीं है, नई सरकार जनहित के लिए काम करेगी।

फिलहाल हम कांग्रेस के विधायक हैं। क्या स्थिति बनती यह कह पाना अभी संभव है। उन्होंने कहा कि हम सभी नौ विधायक साथ हैं। उन्होंने कहा कि जो भी हरीश रावत की सरकार को हटाने में मदद करेगा, हम उनका साथ देंगे।

Related News