वरूण गांधी ने पूछे राहुल से सवाल

उत्तरप्रदेश/सुल्तानपुर : भाजपा सांसद वरूण गांधी ने हाल ही में सांसद राहुल गांधी पर अप्रत्यक्षतौर पर कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि उनसे पूछा जाए कि परेशान किसानों के लिए आप कितना मुआवजा देंगे, इस तरह के सवाल हाल ही में सांसद वरूण गांधी ने सुल्तानपुर में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में किए। उपस्थितों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो अमेठी से सांसद हैं। संसद में किसानों का मामला राहुल सामने रख चुके हैं लेकिन फिर भी किसानों के लिए कुछ कारगर क्यों नहीं कर पाए। वरूण ने कहा कि वरूण तो उप्र की अखिलेश सरकार से धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध कर रहे थे।

उन्होंने किसानों के लिए मुआवजे की मांग भी की। उन्होंने सभी भाजपा सांसदों से अपना वेतन किसानों में बांटने की अपील की। वरूण गांधी ने सुल्तानपुर में सदमे के कारण मारे गए 5 किसानों के परिवार को 1 लाख रूपए के चैक सौंपे, हालांकि उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेकर कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत सुधाने के लिए रोजगार बढ़ाने की जरूरत है जिसके लिए छोटे पैमाने के उद्योग खोले जा सकते हैं जिससे गांव के युवाओं को भी रोजगार मिल सकता है।

Related News