राहुल गांधी का 2 दिवसीय कर्नाटक दौरा आज से, उठे विवाद

बैंगलोर​ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से अपने 2 दिवसीय कर्नाटक दौरे की शुरुआत करेंगे. यहां वह किसानों से मुलाक़ात करेंगे. जिन किसानों ने हाल ही में फसल बर्बाद होने के कारण आत्म हत्या की है, राहुल गांधी ऐसे परिवारों से मिलेंगे. हालांकि राहुल का ये दौरा विवादों में घिर गया है. इस दौरे के शुरू होने से पहले ही इस पर विवादों के बादल छा गए हैं. राहुल की सभा के लिए एक किसान की फसल को समय से पहले ही कटवाने का मामला सामने आया है.

हावेरी के गुदागुर गांव में राहुल की रैली के लिए एक किसान की 4 एकड़ में मक्के की फसल को समय से पहले कटवा दिया गया है, जिसे लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. हालांकि किसान का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से अपनी फसल कटवाई है.

कांग्रेस कार्यालय के अनुसार, राहुल गांधी को हेलीकॉप्टर से वहां पहुचेंगे और 9 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. इस 9 किलोमीटर के मार्ग को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. बता दें कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार है.

Related News