राहुल ढोलकिया की फिल्म 'रईस' की शूटिंग हुई खत्म

शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' की शूटिंग अब पूरी हो गई है. इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ माहिरा खान नजर आने वाली है. 'रईस' फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है. शाहरुख़ खान ने अपनी इस फिल्म के दौरान बहुत हंसी मजाक किया है. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अब वे इन सबको बहुत मिस करेंगे. शाहरुख़ खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है फिल्म की शूटिंग तो खत्म हो गई है पर वे पूरी टीम को बहुत याद करेंगे.

फिल्म की यूनिट बहुत अच्छी है सभी को दिल से धन्यवाद. 'रईस' फिल्म में सनी लियॉन भी एक गाने में नजर आने वाली है. इस फिल्म को गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनाया गया है. सनी और शाहरुख़ खान का यह डांस नंबर 1980 के दशक में आई फिल्म 'कुर्बानी' से लिया गया है.

इस फिल्म के गाने को एक बार फिर नए अंदाज में बनाया गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आने वाले है उन्होंने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है. शाहरुख़ खान बिजनेसमैन के किरदार में नजर आएंगे.

Related News