राहिल शरीफ ने की आतंक रोकने की बात

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने अमेरिका से अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के ठिकानों और उनके प्रमुख मुल्ला फजलुल्लाह को निशाना बनाने के लिए कहा है। सेना प्रमुख राहिल शरीफ कमांडर रेज़लूट सपोर्ट मिशन इन अफगानिस्तान जनरल जाॅन निकोल्सन और अफगानिस्तान और पाकिस्तान हेतु अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड आॅलसन के ही साथ उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए।

वहां उन्होंने अपना बयान देते हुए कहा कि अफगानिस्तान में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के उग्रवादियों और मुल्ला फजलुल्लाह के ठिकाने को निशाना बनाया जाए। उन्होंने अमेरिका से कहा कि अफगानिस्तान में टीटीपी और मुल्ला फजलुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार प्रयास कर रही है कि आतंक को प्रोत्साहित करने की अनुमति किसी को भी नहीं हो। 21 मई को सीआईए के ड्रोन द्वारा बलूचिस्तान में अफगान तालिबान प्रमुख मुल्ला मंसूर को मार दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान के ही साथ उपजे नए तनाव के बाद से अमेरिका के उच्च स्तर के अधिकारियों की यह पहली यात्रा है।

Related News