POK में पहुंचे राहील शरीफ

मुज्जफराबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ पाकिस्तान के अधिकार वाले कश्मीर में थे। उन्होंने बुधवार को पाकिस्तान सेना के 10 काॅप्र्स हैडक्वार्टर का दौरा किया। वे पीओके की राजधानी मुज्जफराबाद पहुंचे थे और वहां का जायजा लिया था। उन्होंने सेना की स्थिति का जायजा लिया और बाॅर्डर के एरिया भी देखे। दरअसल वे चकौटी चेकपोस्ट गए और वहां पर तैनात अधिकारियों से चर्चा की।

राहील शरीफ का पीओके दौरान महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि राहील शरीफ यहां पर पाकिस्तान के खिलाफ उठने वाली आवाज़ और भारत की हलचल के ही साथ पाकिस्तान की तैयारियों को जानने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सेना के अधिकरियों से चर्चा भी की।

भाारत के नज़दीकी क्षेत्रों के बारे में भी जाना। पीओके में राहील शरीफ ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। यहां पर सेना की पोस्ट की स्थिति को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कीं गौरतलब है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोग आंदोलन चलाकर पाकिस्तान की दमनकारी नीतियों का विरोध कर रहे हैं।

Related News