राहील शरीफ निकले अफगानिस्तान की यात्रा पर

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ अफगान सुलह प्रक्रिया की बहाली व एक सीमा प्रबंधन तंत्र की स्थापना के लिए विचार-विमर्श करने रविवार को अफगानिस्तान का दौरा करेंगे। समाचारपत्र 'डॉन' की वेबसाइट ने शनिवार को सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा के हवाले से कहा, "सैन्य स्टाफ के प्रमुख 27 दिसंबर को काबुल जाएंगे। अपने दौरे के दौरान वह अफगानिस्तान के राजनीतिक व सैन्य नेतृत्व के साथ बैठकें करेंगे।"

जनरल शरीफ को पहले इस माह की शुरुआत में यह दौरा करना था, लेकिन इसमें द्विपक्षीय तनाव की वजह से विलंब हो गया।

अमेरिका जनरल राहील को दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने के लिए अफगानिस्तान दौरा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। बाजवा ने कहा कि अन्य प्रमुख एजेंडा सीमा प्रबंधन तंत्र होगा।

Related News