केंद्रीय बैंकों के पास हर समस्या के समाधान का नुस्खा नहीं होता

बासेल : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि केंद्रीय बैंकों से ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए और न ही यह दावा किया जाना चाहिए कि उनके पास हर समस्या से निपटने का कोई नुस्खा बचा रहता है. उभरते बाजारों में परिस्थितियां बहुत कठिन है.

राजन ने यह विचार वैश्विक वित्तीय संकट से केंद्रीय बैंकों को मिली सीख पर आयोजित एक परिचर्चा में व्यक्त किये. परिचर्चा में राजन ने औद्योगिक देशों की इस बात के लिए जमकर खिंचाई की कि वे उभरते बाजारों को परम्परागत मौद्रिक नीति की राह पर बने रहने की सलाह देते हैं और खुद परम्पराओं को हवा में उड़ा देते हैं.

यह परिचर्चा अंतर्राष्ट्रीय निपटान बैंक (बीआईएस) की सालाना आम बैठक के बाद हुई. स्मरण रहे कि आईएमएफ के पूर्व अर्थशास्त्री राजन को वैश्विक वित्तीय संकट का अनुमान लगने का श्रेय दिया जाता है. वे बीआईएस की सालाना बैठक में भाग लेने यहां आए थे.

Related News