महंगाई करेगी रूपये में स्थिरता का काम

नई दिल्ली : भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने हाल ही में अपने एक बयान के दौरान महंगाई को लेकर अपनी बात रखी है. मामले में यह कहा जा रहा है कि जैसे ही हम मांग पर लगाम लगाना शुरू करते है वैसे ही रूपये मे भी स्थिरता आना शुरू हो जाती है. इसके साथ ही राजन ने यह भी कहा है कि देश में ढांचात्मक सुधारों के द्वारा इकनॉमिक ग्रोथ को मजबूत बनाये जाने का जो काम सरकार के द्वारा किया जा रहा है उसका भी स्वागत है.

यह बयान रघुराम राजन ने राष्ट्रिय राजधानी में आयोजित एक उद्योगपतियों की मीटिंग के दौरान दिया है. गौरतलब है कि इसी साल में सितम्बर माह के दौरान रिज़र्व बैंक के द्वारा उम्मीद से अधिक 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई है और इसके साथ ही यह इस साल में बेसिस पॉइंट्स की कटौती 125 हो गई है.

लेकिन इसके साथ ही राजन ने महंगाई पर काबू पाने की बात की है और इसके साथ ही ग्रोथ को बढ़ाये जाने की बात कही है. इसके अलावा आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि राजन ने लूज मॉनिटरी पॉलिसी के प्रभाव को लेकर चिंता जताई.

Related News