गाय बचाने की आड़ में न हो हिंसा

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गाय पर विवादित बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गाय बचाने की आड़ में हिंसा नहीं होना चाहिए। बल्कि लोगों को गाय को मां का स्वरूप मानना चाहिए। यदि कोई तरह का कार्य करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। गाय बचाने की आड़ में किसी भी तरह की हिंसा नहीं होना चाहिए। उनका कहना था कि गाय बचाने के नाम पर किसी भी तरह की हिंसक घटना में पशु तस्कर भी शामिल हो सकते हैं।

इस मामले में दास द्वारा कहा गया कि समूचा संघ परिवार गाय बचाने के मसले पर सहमत है। ऐसे लोग जो देश को संरक्षित करने की मांग करते हैं उन्हें गाय को मां मानना चाहिए। रघुवर दास के पहले प्रधांनमंत्री नरेंद्र मोदी गौर रक्षकों पर टिप्पणी कर चुके हैं।

उनका कहना था कि जो लोग दिन में गौर संरक्षण की बात करते हैं वे ही लोग रात्रि में समाज विरोधी कार्य करते हैं। हालांकि पीएम मोदी के इस बयान पर उन्हें आलोचनाऐं भी झेलना पड़ीं। इस दौरान विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भी कड़ी आलोचना कर मोदी को गलत ठहराया और कहा कि उन्होंने गौरक्षकों का अपमान किया है।

Related News