नडाल हैमबर्ग ओपन के फाइनल में

अपने शानदार प्रदर्शन से स्पेनिश टेनिस स्टार वरीय राफेल नडाल ने हैमबर्ग ओपन के फाइनल में अपनी जगह तय कर ली हैं. नडाल ने सेमीफाइनल में इटली के आंद्रे सेप्पी को 6-1, 6-2 से हराकर जीत हासिल की. सेप्पी को अपने देश के सिमोन बोलेली के साथ क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिला था. नडाल ने क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे के पाब्लो चुवास को 6-3, 6-2 से हराया और प्री-क्वार्टर फाइनल में जिरी वेस्ले को 6-4, 7-6 (7-2) से हरा कर जीत अपने नाम की. नडाल विश्व वरीयता क्रम में 10 वे स्थान पर आ चुके हैं जिसकी वजह से उन्होंने मिड सीजन क्ले कोर्ट आयजन में खेलने का फैसला लिया. नडाल अभी तक 14 बार ग्रेंड सलेम जीत चुके हैं  और अब वे 47वा ख़िताब अपने नाम करने की तैयारी में हैं.

नडाल फाइनल में इडली के आठवें वरीय फेबियो फोगनिनी से मुकाबला करेंगे. फोगनिनी सेमीफाइनल में फ्रेंच क्वालीफायर लुकास पोली को 6-2, 7-6 (7-2) से हरा चुके हैं. शुक्रवार को फोगनिनी क्वार्टरफाइनल में ब्रिटेन के अयाज बेदेने को 6-4, 7-5 से हरा कर जीत हासिल की थी.

Related News