अर्थशास्त्र के ऐसे प्रश्नोत्तर जो आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में आपके काम

हम आपको बता रहे हैं अर्थशास्त्र से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षा हेतु अर्थशास्त्र से जुड़े हुए हैं, तो आपको यह जानकारी जरूर काम आएगी. आप हमारे द्वारा बताये गए प्रश्न-उत्तरो को जरूर पढ़े. जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जरूर सहायता करेंगे.

अर्थशास्त्र के महत्त्व पूर्ण प्रश्न  उत्तर निम्न लिखित हैं-

1. केंद्र सरकार रसोई गैस सबसिडी को सीधे लाभार्थी के खातें में जमा करने की योजना 'प्रत्‍यक्ष अंतरण लाभ योजना' को पूरे देश में क्रियान्वित किया जा रहा है। इसका शुभारम्भ कब किया गया? – जून 2013 2. भारत ने मिसाइल और डिफेंस सिस्टम्स की खरीद के लिए किस देश की एयरोस्पेस इंडस्ट्री के साथ 630 मिलियन डॉलर का रक्षा समझौता किया है? – इजरायल 3. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2016 में आपदाओं और पहचान एवं जातीयता से संबद्ध संघर्षों के चलते करीब कितने लाख लोग आंतरिक तौर पर विस्थापित हुए? – 28 लाख 4. किनके द्वारा संचार कौशल विकास प्रतिष्ठान योजना शुरू की गई? – मनोज सिन्हा 5. किस राज्य की सरकार ने मीडियाकर्मियों के लिए पेंशन योजना की घोषणा की है? – हरियाणा

6. एनएचएआई ने किस राज्य में मल्टीवमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास हेतु टिडको के साथ एमओयू पर हस्ताकक्षर किये? – तमिलनाडु

7. केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली में किस स्थान पर स्वच्छ भारत एप लॉन्च किया गया? – राष्ट्रीय संग्रहालय 8. किस मंत्रालय को निजी क्षेत्र के रक्षा निर्माताओं को लाइसेंस देने का अधिकार प्राप्त हो गया है? – वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय 9. हेपेटाइटिस जागरूकता कार्यक्रम के लिए डब्ल्यूएचओ का सद्भावना दूत किसे नियुक्त किया गया? – अमिताभ बच्चन  10. किस राज्य सरकार ने फुटबॉल क्लबों की स्थापना हेतु 50 लाख रु देने की घोषणा की

यह भी पढ़े- 

अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण प्रश्न

जैम से ही हो रहा है भारत का आर्थिक विकास

विकास दर पर पड़ा नोटबंदी और GST का असर, पहुंची तीन साल के सबसे निचले स्तर पर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

 

Related News