जानिए इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य सवाल और उनके जवाब

किसी भी नौकरी को पाने के लिए लिखित परीक्षा में अच्छे मार्क्स के साथ इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करना भी ज़रूरी होता हैं.इंटरव्यू में कुछ ऐसे सामान्य सवाल भी पूछे जाते हैं जिनके जवाब हम आसानी से दे सकते हैं.जानिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब जो सामान्यतः इंटरव्यू में पूछे जाते हैं :

सवाल 1) इस नौकरी में आपकी दिलचस्पी का कारण क्या हैं?

जवाब :- इस सवाल को पूछने के पीछे का कारण नियोक्ता द्वारा यह जानने की कोशिश करना होता है की आप कंपनी के लिए कितनी ईमानदारी से काम कर सकते हैं.

सवाल 2). अपने बारे में कुछ जानकारी दीजिये?

जवाब:-इसमें आपको अपने अनुभव,योग्यता की जानकारी देनी होती हैं.

सवाल 3) .क्या आपका लक्ष्य निर्धारित हैं?

जवाब:-इन सवाल के जवाब से यह पता चलता हैं आप अपने दायित्वों के लिए कितने तत्पर हैं.

सवाल 4) :- प्लानिंग से काम करने के लिए आपका क्या मत हैं?

जवाब :- इस सवाल से आपकी किसी भी कार्य को करने की जानकारी मिलेगी की आप किस तरीके से काम करते हैं.

सवाल 5):-आपकी कमजोरी क्या हैं?

जवाब:- इन सवाल के जवाब से आपकी सत्यता का पता चलेगा ओर अपनी कमजोरी को दूर करने के लिए आप कितनी कोशिश कर सकते हैं.

सवाल 6):- नियोक्ता कंपनी के बारे मे आपको कितनी जानकारी हैं?

जवाब:-इन सवाल के जवाब से आपका कंपनी के प्रति दिलचस्पी की जानकारी मिलेगी.इसलिए सकारात्मक जवाब दे.

Related News