निहलानी की कार्यशैली पर उठे सवाल

हमेशा ही विवादों में रहने वाले सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए है. इस बार विवाद उनकी कार्यशैली को लेकर उठे है. और यह सवाल उठाये है बोर्ड के दो सदस्य निर्माता अशोक पंडित और नंदनी सरदेसाई ने. उन्होंने इसके संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा है. उन्होंने निहलानी पर आरोप लगाया है कि वे सदस्यों की राय लिए बिना ही काम करते है और अपनी मनमर्जी चलाते है.

फिल्मो को सर्टिफिकेट देने के मामले में वे अपने हिसाब से ही फैसला कर रहे है. अशोक पंडित ने अपने पत्र में लिखा कि किसी भी फैसले को करने के लिए पुरे बोर्ड को अपने विश्वाश में लाना होगा. निहलानी अपने हिसाब से काम कर रहे है. और सदस्यों की सलाह के बिना मनमानी कर रहे है.

उन्होंने आगे उदाहरण देते हुए कहा कि निहलानी ने फिल्म प्रेम रतन धन पायो से भी दृश्य काट दिए. अब कोई एक साफ सुथरी फिल्म से कैसे कोई शब्द या दृश्य काट सकता है. वही नंदनी का कहना है कि नियुक्ति के बाद से ही निहलानी अपनी मन मर्जी से फैसला कर रहे है.

Related News