प्लास्टिक के कप से बनाया पिरामिड और बन गया रिकॉर्ड

जी हाँ, यह कारनामा करने वाला एक छात्र है जोकि दिल्ली के हंसराज विश्वविद्यालय कॉलेज में पढता है। इस छात्र का नाम कुशाग्र तायल है। कुशाग्र ने 56980 प्लास्टिक के कप से 22 फ़ीट का पिरामिड बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह अर्थशास्त्र ऑनर्स द्वितीय वर्ष का स्टूडेंट है। यह बना पाना किसी के लिए आसान काम नहीं है।

कुशाग्र ने सोचा कि यह रिकॉर्ड अकेले ही बनाया जाए लेकिन बात नहीं बानी फिर उन्होंने इसके लिए एक टीम बनाई और फिर यह प्रयास किया। कुशाग्र कहते है कि हमे कापो से पिरामिड को तैयार करना था जोकि बिना टीम के संभव नहीं था इसलिए हमने एक टीम बनाई और फिर यह काम किया।

जिसके बाद हमारा नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया। इसके पहले मेक्सिको में 42935 प्लास्टिक के कपो का पिरामिड तैयार किया गया था जिसके रिकॉर्ड गिनीज बुक में शामिल किया गया था।

इस मंदिर में जाने से डरते है लोग

यहाँ बना है दुनिया का सबसे लंबा Expressway

Related News