पायरिया अब नहीं करेगा शर्मिंदा

पायरिया एक ऐसा रोग है है जो सुबह के समय फ्रेश न होने दांत और जीभ न साफ़ करने के कारन बाद में मसूड़े सुजा कर पायरिया बना देता है. ये ऐसा रोग हो गया है कि आजकल ज़्यादातर लोग इससे परेशान है.

पायरिया के कुछ लक्षण

सांस में बदबू आना

मसूड़ो का लाल होना

मुह का स्वाद बदल जाना

मसूड़ो से खून निकलना

मसूड़ो में सूजन आना

पायरिया से बचने के उपाय :

पोटेशियम परमैग्नेट एवं फिटकरी को घोल बना कर रोज खाने के बाद नियम से कुल्ला करना चाहिए  और बड़ गूलर और मौलश्री का काढ़ा बना के सुबह शाम गरारा करना चाहिए.

कचनार की छाल बबूल की छाल नीम की पट्टी व मेहंदी के पत्ते बराबर मात्रा में लेकर गरारे करने से भी फायदा होता है.

ब्रश करने के बाद टिल या सरसो का तेल मिलाकर मसूड़ो पर लगाना चाहिए.

अखरोट के छिलके का चूर्ण बना कर दांतो और मसूड़ो पर मलने से आराम मिलता है.

Related News