सिंधु का सपना टूटा, फाइनल में ताइवान की ताइ जू यींग से हारीं

हांगकांग :देशवासियों के लिए फाइनल में जीत की उम्मीद बंधाने वाली बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का विजेता बनने का सपना टूट गया. फाइनल में उन्हें ताइवान की ताइ जू यींग ने 21-15, 21-17 से हराया.

गौरतलब है कि सिंधु ने शनिवार को हांगकांग ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. तब ऐसा लगने लगा था कि सिंधु को खेल की लय मिल गई है तो यह फाइनल मैच भी जीत जाएगी.लेकिन अफ़सोस ऐसा नहीं हो सका. बता दें कि सेमीफाइनल ने मैच में नौवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी सिंधु को यह मुकाबला जीतने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और उन्होंने अपने विपक्षी को आसान मात दे दी थी . पूरे मैच में सिंधु ने नगान पर दबाव बनाए रखा था.

उधर,समीर ने तीसरे वरीय डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसेन को 21-19, 24-22 से हराया. यह इन दोनों के बीच पहला मैच था.फाइनल में समीर का सामना स्थानीय खिलाड़ी नग का लोंग अंगुस से होगा.उल्लेखनीय है कि समीर और अंगुस के बीच इससे पहले दो मुकाबले हुए हैं और दोनों ही बार समीर ने जीत हासिल की है.

सिंधु ने जीता चाइना ओपन का खिताब...

मैरीकॉम हुईं लिजेंड अवॉर्ड से सम्मानित

Related News