रुसी संसद ने पुतिन को दी सीरिया में IS के खात्मे के लिए मंजूरी

मॉस्को। खबर है की बुधवार को रूस की संसद ने सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर रूस हवाई हमला करने के लिए रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपनी और से इजाजत दे दी है. अभी इस बात की जानकारी नही है की रूस सीरिया में आईएस पर यह कार्यवाही कब करेगा. माना जा रहा है की रुसी लड़ाकू विमान उचित निर्देशन के इंतजार में है की कब हमला करे व उसी वक्त वे सीरिया में आईएस के ठिकानो पर बमबारी शुरू कर देंगे. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने दोहराया की संसद के ऊपरी सदन में सैन्य इस्तेमाल के पक्ष में 162 वोट पड़े तथा किसी भी सदस्य ने इसके लिए प्रस्ताव का विरोध नही किया. क्रेमलिन के चीफ ऑफ स्टाफ सर्गेई इवानोव ने सीरिया पर हमले के लिए थल सेना के इस्तेमाल की संभावनाओं को नकार दिया है. बता दे की यूएसए की तरफ से सीरिया व इराक में खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएस के ठिकानों पर हमले किये जा रहे है. 

Related News