पंजाबी लेखिका डॉ दलीप कौर ने पद्मश्री सम्मान लौटाया

चंडीगढ़ : पंजाब की मशहूर लेखिका जिनका नाम डॉ. दलीप कौर टिवाणा है उन्होंने अपना पद्मश्री सम्मान को भारत सरकार को लौटाने का ऐलान कर दिया है. टिवाणा ने कहा की मैं देश में हो रहे मुसलमानो की ज्यादतियों के सख्त खिलाफ हूँ, यह घटना हमारे देश व समाज के लिए काफी अपमान की बात है, टिवाणा ने कहा की गौतम बुद्ध व गुरु नानक की धरती पर इस प्रकार के कृत्य होना काफी निंदनीय है. तथा आगे लिखा की सत्य व न्याय के लिए खड़े हुए लोगो के साथ इस प्रकार की हरकत करना काफी शर्म की बात है.

यह कृत्य हमे ऊपर वाले की नजरो में शर्मिंदा करता है तथा इन घटनाओ से में बहुत ही आहत हु इसलिए मुझे सम्मान स्वरूप मिले पद्मश्री सम्मान को लौंटाती हूँ. जानी-मानी पंजाबी लेखिका दलीप कौर टिवाणा को 1971 के दौरान अपने उपन्यास 'एहो हमारा जीवन' के लिए साहित्य अकादमी के सम्मान से भी नवाजा जा चूका है. दलीप कौर टिवाणा को 2004 में पद्मश्री सम्मान से विभूषित किया गया था. 

Related News