दो महिलाओं ने अपने खून से लिखी राष्ट्रपति कोविंद को चिट्ठी, लगाई इन्साफ की गुहार

चंडीगढ़ : पंजाब के मोगा शहर की दो महिलाओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खून से चिठ्ठी लिखकर भेजी है, इस चिट्ठी में उन्होंने धोखाधड़ी के 'झूठे' फंसाए जाने के मामले में दखल देने की मांग की है. शनिवार को यह मामला सामने आया है. दरअसल इन्साफ न मिलने पर दोनों ने परिवार के लिए इच्छामृत्यु की मांग की है.

महामहिम रामनाथ कोविंद को भेजे गए अपने पत्र में निशा और अमनजोत कौर ने दावा किया है कि शिकायतकर्ता उन्हें धमकी दे रहे हैं और ऐसे में वे डर-डर कर जीने को मजबूर हैं . दोनों पुलिस से इस मामले की जांच का अनुरोध भी कर चुकी हैं.

मोगा शहर के पुलिस उप अधीक्षक कुलजिंदर सिंह ने कहा है कि इस संबंध में जांच चल रही है. उन्होंने कहा है कि दोनों महिलाओं पर 'कबूतरबाजी' यानी किसी को अवैध तरीके से विदेश में बसाने का इल्जाम लगाया गया है, लेकिन महिलाएं कह रही हैं कि उनका कोई कसूर नहीं है उन्हें फंसाया जा रहा है . 

6 जुलाई राशिफल: इन चार राशिवालों पर होगी धनवर्षा, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

International Bikini Day : अपने बॉडी शेप के अनुसार चुनें बिकिनी..

इस महीने के अंत तक इंटरनेशनल कोर्ट सुना सकती है कुलभूषण जाधव पर का फैसला

Related News