जनता ही करेगी विकास कार्यो की गुणवत्ता का फैसला : सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पर्चा वितरित कर लोगो के बीच इस जानकारी को साझा किया कि सरकारी स्तर पर विकास कार्यो से जुडी एजेंसियों को सरकार राशि का भुगतान तभी करेगी. जब आम जनता उसकी गुणवत्ता कार्य के मद्देनजर किया गया है. इस पर्चे में पाइपलाइन सम्बंधित कामो का विस्तार से विवरण किया गया है. एवं इसे सार्वजानिक भी किया गया है.

सिसोदिया ने कहा की ये सारे विकास के काम जनता के द्वारा दिए गए कर से हो रहे है तो इसमें जनता को ही इस किये गए विकास कर की गुणवत्ता को परखने का हक़ होना चाहिए.और आम जनता इन परियोजनाओं की गुणवत्ता पर पूरी नजर रखे.इसके साथ ही पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में दो अलग आयोजनों में गंगाजल की नई पाइपलाइन बिछाने की योजना का कार्य भी शुरू किया गया. इस परियोजना की शुरुआत कामगारों के हाथों से ही कराई गई. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे.

Related News