PSEB: घोषित हुए 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा के परिणाम

पंजाब शिक्षा बोर्ड (PSEB ) ने गत दिनों 12वीं की कम्‍पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन कराया था, अतः जिसका परिणाम भी अब बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है. यह परिणाम बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किये है. आप परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर आसनी से परिणाम चेक कर सकते है. आपको जानकारी के लिए बता दे कि, बोर्ड ने इन परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2017 में सामान्य परीक्षाओं से असफल हुए उम्मीदवारों के लिए किया था. वही बोर्ड ने 12वीं की यह कम्‍पार्टमेंट की परीक्षा गत नवम्बर माह में आयोजित की थी.

इस तरह से आप आसानी से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते है...

Step One: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं. Step Two: होम पेज पर रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें. आप थर्ड पार्टी की वेबसाइट पर चले जाएंगे. Step Three: 'Senior secondary examination (special chance)- November 2017' लिंक पर क्लिक करें. Step Four: अब अगले पेज पर अपना रोल नम्‍बर और नाम एंटर करें. Step Five: सब्मिट करने के बाद आप अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. आप चाहे तो इस का प्रिंटआउट भी निकलवा सकते है.   प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल 12वीं में कुल पास प्रतिशत 62.36 रहा था, जबकि  2016 में यह 76.77 फीसदी था. ये परिणाम मई में घोषित किए गए थे.

UP TET 2017: यहां जाने कब घोषित होगा परीक्षा परिणाम

सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के कई पद खाली: यादव

जानिए, क्या कहता है 13 दिसंबर का इतिहास

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News