एक बार फिर साबित कर दिया, मां से बड़ा रिश्ता और कोई नहीं

जयपुरः माॅं का रिश्ता सभी रिश्तो से बढ़कर होता है और माॅं अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है एक बार फिर साबित कर दिया इस माॅं ने, तैरना नहीं आता फिर भी कूद गई 90 फ़ीट गहरे कुएं में अपनी बेटी को बचाने के लिए। 

खबर है राजस्थान के टोंक जिले के दाखिया गांव का है जहां अपनी तीन वर्षीय बेटी को बचाने के लिए उसकी मां उमा गुर्जर जिसे तैरना नहीं आता फिर भी अपनी जान की पर्वाह किए बगेर कूद गई कुएं में। इससे उसे चोटें आई व पेट में पानी भर गया। उमा को यहां एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं बेटी शिरीन को जरा भी चोट भी नहीं आई है।

लगभग एक घंटे तक एक हाथ से पाइप पकड़े रहने के बाद एक बार तो उसकी हिम्मत भी जवाब दे चुकी थी। लेकिन तभी एक बकरी चराने वाली महिला ने कुएं के बाहर उसके चप्पलों को देख जब भीतर झांका तो उसे हिम्मत मिली। महिला कि सूचना मिलते ही ग्रामीण व उसके पिता मदद के लिए भागे चले आए और उसे व शिरीन को रस्सियों की मदद से बाहर निकाला गया।

Related News