घाटी में विरोध प्रदर्शन, कर्फ्यू लगाया

श्रीनगर : अलगाववादी नेताओं द्वारा शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन को देखते हुये श्रीनगर समेत अन्य कई इलाकों में कर्फ्यू  लगा दिया गया है। अलगाववादियों ने शुक्रवार को राज भवन चलो का नारा देते हुये प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। स्थानीय प्रशासन ने कानून व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से कर्फ्यू  लगा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पहले से लोगों को एक साथ एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

लेकिन शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया गया तो प्रशासन को कफ्र्यू लगाने का निर्णय लेना पड़ा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके वास्ते श्रीनगर के अलावा अन्य इलाकों में जम्मू कश्मीर पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती सुबह से ही कर दी गई है।

इसके अलावा पुलिस ने बड़शाह चौक, हाजी मस्जिद, मेदिना चौक आदि क्षेत्रों को कंटीले तारों से बंद कर रखा है। गौरतलब है कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से ही घाटी के हालात बेकाबू है। बीते 90 दिनों से अधिक समय से यहां का सामान्य जन जीवन प्रभावित हो रहा है।

बच्चों को हिंसा में शामिल होने के लिये भड़का रहे अलगाववादी

Related News