जाट आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन, PM के नाम सौंपा ज्ञापन

रोहतक : पूरे भारत में जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) में शामिल करने की मांग को लेकर रोहतक में प्रदर्शन किया गया. आज जाट आरक्षण संघर्ष संचालन समिति के बैनर तले जाटों ने धरना दिया और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में संसद में कानून बनाकर जाटों के लिए आरक्षण लागू करने की मांग की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जाट समुदाय के लोगों द्वारा जाट आरक्षण की मांग को लेकर मानसरोवर पार्क में एकजुट होकर धरना दिया और इसके बाद प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे जहाँ उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को ही जाटों को आरक्षण देने से इंकार कर दिया था. शीर्ष अदालत ने 17 मार्च 2015 को दिए फैसले में भी जाट आरक्षण से इंकार कर दिया था. दरअसल UPA सरकार ने 4 मार्च 2014 को आम चुनावों से पहले जाटों को आरक्षण देने का फैसला किया था.

Related News