ऑटो शो के विरोध में मॉडल्स बनी भिखारी

चीन : चीन में शंघाई ऑटो शो की शुरुआत हो चुकी है, जिसका मॉडल्स द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है. यह मॉडल्स ऑटो शो में मॉडल्स को शामिल न किए जाने का विरोध कर रही है. इन मॉडल्स ने विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया है.

दरअसल सभी मॉडल्स ने विरोध जताने के लिए शुजियाहुई स्टेशन पर मेट्रो सिटी के बाहर भीख मांगने का नाटक किया. मॉडल्स के इस विरोध प्रदर्शन का जहाँ एक तरफ लोगो ने समर्थन किया है, वहीँ कुछ लोग इनका विरोध भी कर रहे है. बता दे कि इस साल शंघाई ऑटो शो ने बड़ा कदम उठाते हुए शो में मॉडल्स को शामिल करने पर पाबंदी लगा दी है.

इसके पीछे शंघाई ऑटो शो का मकसद लोगों का ध्यान कारों की तरफ खींचना है. इस पाबंदी से योग्य प्रोफेशनल, सेल्स रिप्रेसेनटेटिव और शॉपिंग गाइड्स इस ऑटो शो से खूब पैसे कमा सकते है.

इस बार कार कंपनी मॉडल्स की मदद से नहीं बल्कि सेल्स रिप्रेसेनटेटिव, शॉपिंग गाइड्स, अटेंडेंट्स और कार क्लीनर्स की मदद से अपनी कारें बेचेगी.

Related News