टाटा जल्द लॉन्च करेगा अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV सेडान

भारत की मोटर कार कंपनी टाटा मोटर्स अपनी नयी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेडान टिगोर को इसी साल लॉन्च करने जा रही हैं। कंपनी ने अपनी इस नई SUV को जेनेवा मोटर शो में पेश किया था। इस कार को भारत में दिवाली से करीब दो हफ्ते पहले लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले टाटा ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान पेश किया गया था। हालही में इस कार का प्रोडक्शन वर्जन टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया।

खासियत- 1.टाटा नेक्सन पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में लॉन्च हो सकती है। 2.पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो चार्ज्ड थ्री सिलेंडर इंजन दिया जायेगा जो टाटा टियागो में लगा हुआ है। 3.डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर फोर सिलेंडर इंजन आ सकता है। 4.यह इंजन 110ps पावर के साथ 260nm का टॉर्क जनरेट करेगा। 5.डीज़ल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हो सकता है। 6.वहीं पेट्रोल वर्जन में टियागो वाला 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

फीचर्स- 1.इस कार में नई ग्रिल, डे टाइम रनिंग लैप्स (DRLs) के साथ स्टाइलिश प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिये जाएंगे।  2.कार के रियर में क्रोम ऐक्सेंट के साथ एलईडी टेल लैंप्स दिये जाएंगे।  3.कार के इंटीरियर में कीलेस, पुश स्टार्ट बटन, रिवर्स पार्किंग कैमरा और 6.5 इंच इंफोटैनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मौजुद हैं।

फॉक्सवैगन ने रशिया में ऑडी Q5 की 2340 यूनिट्स को किया रिकॉल

मारुति सुजुकी की नई डिजायर की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

हुंडई ने अपनी नई एक्सेंट फेसलिफ्ट की लॉन्च, जाने कीमत

Related News