जर्मनी के समक्ष सुषमा ने रखी छात्रों की समस्या

बर्लिन : भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जर्मनी के समक्ष अध्यनरत छात्रों की समस्याओ को रख कर जर्मनी में उनके निवासी दर्जा, वीजा के नवीनीकरण और जर्मनी में उनके आवास संबंधी समस्याओं पर प्रमुखता से चर्चा की. भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय छात्रों की समस्याओ को बुधवार को जर्मनी के शिक्षा मंत्री जोहान्ना वांका से मुलाकात की व उनके समक्ष भारतीय छात्रों की समस्याओ को रखा. 

इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बात की पुष्टि की है. आपको बता दे की जर्मनी जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है व अभी जर्मनी में करीब दस हजार से ज्यादा छात्र अध्यनरत है.  

Related News