ऐसी 10 बातें जो ट्रैन में सफर के दौरान होती है

भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसमे रोज़ाना लाखों लोग सफर करते है। भारत की रेल में सफर करने का अलग ही मज़ा है। इसमें आपको तरह तरह लोग मिलते हैं और तरह तरह की परेशानियां भी होती है। तो आज उन्ही परेशानियों को जानते हैं हम जो हमे सफर करने के दौरान आती है।

* सीट के लिए झंझट।

* भीड़ में मारा मारी।

* खाने के ऑफर को मन कर देना।

* सीट पर किसी और के बैठ जाने के डर से उस पर लेट जाना।

* वेटिंग टिकेट पर सफर करना बहुत मुश्किल है।

* खिड़की वाली सीट के लिए लड़ाई।

* ताश खेलने वाले लोग।

* सामान रखने के लिए बहस।

* नयी दोस्ती करना।

* चोरी का डर।

एक या दो नही बल्कि 400 तरह के होते हैं Phobia

पसंदीदा नंबर प्लेट के लिए खर्च किये 60 Crore रूपए

ये रेलवे स्टेशन जो बनता है सिर्फ दुर्गा पूजा के लिए

Related News