नोट बंदी की ठगी से परेशान आम जनता

रायपुर: नोटबंदी का आज 48 वाँ दिन है और मोदी सरकार द्वारा नोट बंदी को लेकर जितने भी दावे करती आ रही है वो सारे दावे खाक होते नज़र आ रहे है,

अब तो नए साल के करीब आते ही नोटबंदी गिरोह का धंधा भी तेज़ी से फलने फूलने लगा है, ऐसे ही कुछ मामले देखने में आ रहे है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने खुद को बैंक का मेनेजर बता कर एक महिला से उसके कार्ड का नंबर और पिन पूछ कर 40 हज़ार रुपये उड़ा दिए , ठगी करने वाले शख्स पर करवाई की गई है ,वही टीबी,इन्टरनेट अखबारों के माध्यम  से लोगो को आगाह करने की कोशिश भी की जाती है लेकिन लोग जरा सी नासमझी में ऐसी गलती कर बैठते है. 

ऐसे ही कई मामले बिलासपुर,रायगढ़,धमतरी,जगदलपुर,अंबिकापुर सहित पुरे छत्तीसगढ़ में देखने में आ रहे है जिससे सीधी साधी आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अब देखना ये है की सरकार इस पर लगाम लगा पाती है या जनता को ऐसे ही परेशान होना पड़ेगा.

Related News