Pro Wrestling League : बेंगलुरू को हराकर मुंबई ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

लुधियाना : प्रो रेसलिंग लीग (PWL) के पहले संस्करण में बीते दिन यानि कि सोमवार को मुंबई गरुड़ाज ने बेंगलुरू योद्धाज की टीम को 5-2 से करारी हार प्रदान की है। मुंबई ने प्रो रेसलिंग लीग (PWL) में यह लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले मुंबई ने प्रो रेसलिंग लीग (PWL) के अपने पहले मैच में पंजाब रॉयल्स को इसी स्कोर से करारी हार प्रदान की, जबकि बेंगलुरू को पहली हार का समाना करना पड़ा।

गुरु नानक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में  मुंबई गरुड़ाज ने बेंगलुरू योद्धाज टीमों के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने की उम्मीद थी, क्योंकि इन्हीं दो टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

पुरुषों के 125 किलोग्राम भारवर्ग में हुए पहले मुकाबले में मुंबई की ओर से जॉर्जिया के लेवान बेरियानिद्जे और बेंगलुरू की ओर से भी जॉर्जिया के ही डेविट मोद्जमानाश्विली आमने-सामने थे। 25 वर्षीय लेवान ने अपने हमवतन प्रतिद्वंद्वी को हालांकि एकतरफा मुकाबले में 4-1 से करारी हार प्रदान कर मुंबई को बढ़त हासिल कराई।

Related News