प्रो कबड्डी -हरियाणा की गुजरात पर पहली जीत

नई दिल्ली- नागपुर के मनकापुर इंडोर स्टेडियम में मंगलवार रात को दो मुकाबले खेले गए .पहले मुकाबले में इस बार प्रो कबड्डी की दो नई टीम हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्चुनजॉइंट्स के बीच हुआ जिसमें हरियाणा स्टीलर्स ने अपना पहला मैच 32-20 के मुकाबले 12 अंको से जीत लिया .

टॉस जीतकर गुजरात ने कोर्ट चूस किया जिसमें हरियाणा की और से सुरजीत ने पहली रेड डाली ओर गुजरात के दो खिलाड़ी को आउट कर दिया जिससे हरियाणा 2-0 से आगे हो गया. 17वें मिनट में वज़ीर सिंह का एक और सफल रेड और हरियाणा स्टीलर्स 11-9 से आगे और हाफ टाइम तक स्कोर हरियाणा ने 13-9 कर दिया .

मैच के 29वे मिनिट में गुजरात ने सुरजीत को पकड़ा और एक अंक हासिल किया पे अभी भी गुजरात ,हरियाणा से 9 अंक पीछे चल रहा था गुजरात ने काफी संघर्ष किया लेकिन जीत ना सका और हरियाणा 12 अंको से विजय हुआ, यह हरियाणा की पहली जीत थी .

 

बांग्लादेशी कप्तान को आया खून ,जानिए क्या है माजरा

एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी संचालक के विदेशी बैंक खातों में 30 करोड़ जमा का पता चला

BCCI- ने दो घरेलु मैदानों को दी मंजूरी

वीरेंदर सहवाग ने किया ट्विट, कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे

अब झूलन गोस्वामी को भी सम्मान मिलेगा ,कौन देगा यह सम्मान

 

Related News