हॉलीवुड फिल्म में प्रियंका, इरफान, नाना, ओमपुरी एक साथ....

बॉलीवुड की दिग्गज शक्सियतो में शुमार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान, नाना पाटेकर, ओम पुरी और शेफाली शाह यह सभी जल्द ही हॉलीवुड की एक फिल्म में एक साथ नजर आने वाले है. मगर आपको बता दे की बॉलीवुड के यह सभी दिग्गज कलाकार हॉलीवुड की फिल्म में अपना अभिनय नही करेंगे बल्कि अपनी अपनी आवाज़ों से दर्शकों को लुभाते हुए नजर आएंगे.

पता चला है की यह सभी बॉलीवुड कलाकार हॉलीवुड की फिल्म 'जंगल बुक' के हिन्दी संस्करण में डबिंग करते हुए प्रमुख किरदारों को अपनी आवाज़ देंगे। प्रियंका चोपड़ा, जो इन दिनों हॉलीवुड में 'बेवॉच' और 'क्वान्टिको' में पहले से काम कर रही हैं, वह इस फिल्म में उस किरदार को आवाज़ देंगी, जिसके लिए अंग्रेज़ी संस्करण में स्कारलेट जोहानसन ने आवाज़ दी है. 

इरफान खान अपनी आवाज़ देंगे 'जंगल बुक' के मशहूर किरदार 'बल्लू भालू' को, जबकि ओम पुरी 'बघीरा - द ब्लैक पैंथर' के लिए डबिंग करेंगे, और नाना पाटेकर की आवाज़ सुनाई देगी 'शेर खान' के पीछे.

Related News