IPL 2019 : पृथ्वी शॉ ने इन्हे दिया दिल्ली की सफलता का श्रेय

नई दिल्ली : आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इसका श्रेय सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग को दिया है। आईपीएल के पिछले नौ सीजन में दिल्ली चार बार आखिरी स्थान पर रही। आम तौर पर जूझती नजर आने वाली दिल्ली टीम ने इस सत्र में खुद को प्रबल दावेदारों में शामिल कर लिया है। 

हैदराबाद का साथ छोड़ स्वदेश वापस लौटे कप्तान केन विलियमसन

कभी महसूस नहीं हुआ ऐसा 

जानकारी के अनुसार शॉ ने राजस्थान पर छह विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'सौरव सर, रिकी सर, कैफ सर के रहने से सब कुछ बदल गया। टीम में संदीप लामिछाने, मनजोत कालरा और मेरे जैसे युवा खिलाड़ी हैं लेकिन हमें कभी महसूस नहीं हुआ कि हम अनुभवहीन हैं। हमें मैदान के भीतर और बाहर दोनों तरफ सीनियर के साथ वाले ग्रुप में रखा गया।

6 से 11 मई के बीच जयपुर में आयोजित होगा महिला टी-20 चैलेंज

कुछ ऐसा भी बोले शॉ

इसी के साथ उन्होंने कहा,'जब अभ्यास नहीं होता तो भी सौरभ सर हमारे साथ समय बिताते हैं। हम साथ बाहर डिनर पर जाते हैं और आपस में तालमेल बहुत अच्छा है।' शिखर धवन जहां सोमवार को आक्रामक खेल रहे थे, वहीं शॉ ठहरकर खेल रहे थे। शॉ ने कहा,'मैं धीमा नहीं खेल रहा था। पॉवरप्ले में शिखर भाई जमकर खेल रहे थे। मैं हर गेंद को पीट नहीं सकता। मुझे उस तरह की पारी खेलने के लिए भी मानसिक रूप से तैयार रहना होगा।

IPL 2019 : हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में सुपरकिंग्स

आईपीएल में फिर बनाया धोनी ने एक ऐसा रिकॉर्ड

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के साथ जुड़े नवनियुक्त कोच ग्राहम रीड

Related News