Prisma से अब विडियो भी होंगे एडिट

दिन प्रतिदिन बढ़ रहे प्रिज्मा के उपयोग को लेकर हाल ही में उसने कुछ बदलाव कर नए फीचर्स को जोड़ दिया है. जिसके चलते अब प्रिज्मा के द्वारा विडियो को भी एडिट किया जा सकेगा. प्रिज़्मा एक एंड्रॉयड ऐप है. जिसमे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के तहत तस्वीरों को पेंटिग में बदला जा सकता है. 

पहले प्रिज्मा सिर्फ iOS वर्जन पर ही काम करता था किन्तु हाल ही में पिछले दिनों किये गए बदलाव के साथ अब एंड्रॉयड यूज़र भी इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से सीधे यानी बिना कोई बीटा इनवाइट के डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही इसका इस्तेमाल भी कर सकते है.

प्रिज़्मा एंड्रॉयड ऐप से पूरी दुनिया में 400 मिलियन से ज्यादा तस्वीरें 'प्रिज़्म्ड' की जा चुकी हैं. वही इस ऐप को रोजाना 1.55 मिलियन लोग उपयोग में लेते है. साथ ही इस एप को करीब 7 लाख से ज्यादा बार रोजाना डाउनलोड किया जाता है. 

प्रिज्मा द्वारा विडियो एडिट की शुरुआत होने के बाद इसका उपयोग और ज्यादा बढ़ जायेगा. खबरों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इसे जल्द ही शुरू किया जायेगा.

Related News