अब गोरिल्ला ग्लास पर होगी आपकी फोटो...

भारतीय बाजार में अमरीका की मैटीरियल साइंस फर्म काॅर्निंग इंकॉर्पोरेटेड कम्पनी ने प्रिंट फीचर वाला काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास लॉन्च कर दिया है. यूजर्स इसका इस्तेमाल करके गोरिल्ला ग्लास पर अपना फोटो भी प्रिंट कर सकते है. गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल अब हर डिवाइस में किया जाता है. लगभग 4.5 बिलियन इलैक्ट्रानिक डिवाइस में इसका यूज होता है.

गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन का इस्तेमाल करने पर स्मार्टफोन की स्क्रीन सुरक्षित रहती है. कम्पनी अपने Masterpix को भारत में लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित है.

इस पर अपना फोटो प्रिंट करके इसे कही भी लगाया जा सकता है. Masterpix को अलग अलग साइज में उपलब्ध कराया गया है. इसकी कीमत 629 रूपये से शुरू की गई है. यह ग्लॉसी प्रिंट और मीट फिनिश में उपलब्ध कराया गया है.

Related News