छत्तीसगढ़ के प्रधान सचिव घुस के आरोप में गिरफ्तार

रायपुर: सीबीआई की टीम ने छत्तीसगढ़ के सीनियर आईएएस अधिकारी और राज्य के प्रधान सचिव  गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने इन दोनों आरोपियों को करीब डेढ़ करोड़ घुस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 

बता दे कि आयकर विभाग ने इससे पहले  2008 और 2010 में राज्य के प्रधान सचिव के घर में छापेमारी की है. उस समय आयकर विभाग को सचिव के घर से  220 बैंक पासबुक मिली थी. साथ ही आयकर विभाग को सचिव और उनके परिजनों के नाम पर 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति दर्ज मिली थी. वही इस मामले को सचिव को सस्पेंड कर दिया गया था. 

सूत्र बताते है कि सचिव को करोड़ो रुपए की घुस दो किलो सोने और कैश के रूप दी मिली है, बीते हुए दो दिन पहले ही सीबीआई ने सचिव के घर पर छापा मारा था. इस दौरान सचिव के घर से सीबीआई ने  कुछ सीसीटीवी फुटेज जब्त किए जाने की बात सामने आई थी.

शराब पीने के बाद करता था अपनी बेटियों का रेप

बाइक सवार युवक ने फाड़े एयर होस्टेस के कपड़े

पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर पहुंचा अदालत

 

Related News