व्यापार में तरक्की के लिए करे गणपति की पूजा

अगर अपनी इच्छा या मनोकामना के अनुसार संबंधित भगवान की मूर्ति को पूजा घर में स्थापित करके, रोज उन्हें दीपक लगाया जाए तो मनुष्य की मनोकामनाहर भगवान का संबंध किसी न किसी विशेष वस्तु या इच्छा से माना जाता है. जानें कौन-सी इच्छा पूरी करने के लिए कौन-से भगवान को लगाना चाहिए रोज दीपक या अगरबत्ती.

1-जिन लोगो को अपने मित्रों या अपने जीवन साथी से प्यार पाने की इच्छा हो, उन्हें घर के मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर उनकी पूजा करनी चाहिए.

2-बिमारियों से परेशान व्यक्ति को घर के मंदिर में भगवान सूर्य की मूर्ति या तस्वीर स्थापित कर रोज उन पर जल चढ़ाकर दीपक लगाना चाहिए.

3-व्यापार में तरक्की के लिए भगवान गणेश की मूर्ति घर या दूकान के मंदिर में स्थापित करके, रोज उसे दीपक या अगरबत्ती लगानी चाहिए

4-जिन लोगो के अपने आय के स्त्रोतों में वृद्धि करने की चाह हो, उन्हें घर या दूकान में देवी लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति रखकर रोज उसे दीपक लगाना चाहिए

5-नौकरीपेशा लोगो को अपनी तरक्की और सफलता के लिए भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करनी चाहिए. भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी भी हो तो बहुत शुभ होगा

 

Related News