क्यों ज़रूरी हैं गत वर्षो के प्रश्न पत्रो को हल करना ?

आप अगर प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हैं तो आप पूरा सिलेबस पढ़ते हैं.पर सिर्फ पूरा सिलेबस कवर करना ही काफी नही होता हैं आपको सम्बंधित परीक्षा के गत वर्षो के प्रश्न पत्र भी ज़रूरी देखने चाहिए. जानिए क्यों हैं गत वर्षो के प्रश्न पत्रो को पढ़ना :-

1) आप अगर गत वर्षो के पेपर्स देखने हैं तो आपको उससे पैटर्न की जानकारी भी मिलती हैं.अगर आप एग्जाम पैटर्न को समझ लेते हैं तो आपको तैयारी करने में मदद मिलती हैं.इसके साथ ही आपको अपनी तैयारी का भी पता चलता हैं कि कितने टॉपिक्स आप कवर कर चुके हैं और कितने टॉपिक्स अभी शेष हैं.इसके बाद आप अपनी पढाई कि रणनीति भी बना सकते हैं.

2) आप जब पुराना प्रश्न पत्र देखेंगे तो आपको प्रश्नो का फॉर्मेट भी पता चलेगा.इसके साथ ही आपको प्रश्नो का स्तरभी पता चलता हैं कि किस टॉपिक से किसी स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं.

3) जब आप जनरल नॉलेज के पेपर को देखेंगे तो आपको उन टॉपिक्स का ज्ञान होगा जोकि कर्रेंटली ट्रेंड में हैं.

4) अगर आप साल्व्ड पेपर्स भी देखेंगे तो आपको हर सवाल का जवाब भी मिल जायेगा और आपको जवाब ढूंढने कि मेहनत भी बच जाती हैं.

5) आप जब पुराना प्रश्न पत्र हल करते हैं तो उसका सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि आप इससे अपना खुद का आंकलन कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि कि आपकी तैयारी परीक्षा के लेवल के बराबर हैं या नही.

Related News