किसानों की आत्महत्या के लिए पिछली सरकार की नीतियां दोषी

लुधियाना : केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने देश में हो रही किसानों की आत्म हत्या के लिए पिछली सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि किसानों द्वारा आत्म हत्या के लिए पिछली सरकार की नीतियां ही जिम्मेदार है। ये पिछली सरकार की नीतियों का संचयी प्रभाव है।

उन्होने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 60 साल में सरकार किसानों के लिए कोई प्रभावी कल्याणकारी योजना नहीं ला पाई। राधा सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति व सामाजिक दर्जे को बेहतर बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लाई है।

इसके साथ ही उन्होने सरकार की कई प्रभावशाली याजनाओं की भी चर्चा की। कृषि मंत्री ने फसल बीमा योजना की तारीफ भी की।

Related News