टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली : टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर सोमवार को बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया। अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने सीरीज जीतने में टीम के प्रयासों की सराहना की।

अफरीदी ने फिर किया बल्ले से कमाल, बनाया ऐसा रेकॉर्ड

जीत दर्ज करने के लिए बधाई

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'विराट कोहली और उनकी टीम को भारतीय क्रिकेट के अंतिम किला फतह करने और पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए बधाई। शानदार बल्लेबाजी, बेहतरीन तेज गेंदबाजी और टीम के शानदार प्रयास ने हमें गौरवान्वित किया है। अब इसकी आदत बनाए।

भारत की ऐतिहासिक जीत ने खोले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों के मुंह, इंटरनेट पर आई कमेंट्स की बाढ़...

क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि

प्राप्त जानकारी अनुसार पीएम ने इस टेस्ट सीरीज में जीत को 'ऐतिहासिक उपलब्धि' करार दिया।  उन्होंने ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि! भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी मेहनत और सीरीज में जीत के लिए बधाई।' उन्होंने लिखा, 'सीरीज में कुछ यादगार प्रदर्शन और शानदार टीमवर्क देखा गया। आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं।

रणजी ट्रॉफी : मध्यक्रम के बल्लेबाजों की बदौलत अच्छी स्थिति में उत्तराखंड

जानकारी के लिए बता दें भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ समाप्त हुआ।भारत ने दोनों देशों के 70 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है।

प्रीमियर बैडमिंटन लीग : मारिन और लक्ष्य ने दर्ज की शानदार जीत

जानिए, कोच रवि शास्त्री के लिए क्या है इस जीत के मायने

ऑस्ट्रेलिया में अपने शानदार प्रदर्शन पर पुजारा ने कही ऐसी बात

Related News