राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नए साल पर देश को प्रदुषण मुक्त बनाने को कहा

नई दिल्ली: गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नए वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि सभी को जगाने के लिए एक समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करने की ज़रूरत हैं. नए वर्ष 2016 की पूर्व संध्या पर राष्ट्र ने शांति और सद्भाव की बात भी कही. 

नए साल के संदेश में राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा, "नए साल के पावन अवसर पर मैं हार्दिक बधाई और भारत में और विदेशो में अपने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. मैं एक खुश और समृद्ध नए साल की प्राथना करता हूँ."  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नए साल को एक नई शुरुवात का जरिया बताया और कहा, "हमें वर्ष 2016 के लिए संकल्प लें कि एक वर्ष में मनुष्य और प्रकृति के बीच सहजीवी संबंध के संरक्षण की दिशा में काम करेंगे. 

उन्होंने देश में स्वछता और पर्यावरण को दोष मुख बनाने की अपील भी की. राष्ट्रपति ने कहा कि सभ्यता के मूल्यों को सुदृढ़ करने का समय है और आधुनिक भारत की जटिल विविधता को एक साथ बाँध कर रखने की ज़रूरत है.

Related News