राष्ट्रपति ने ट्विटर पर जारी की पत्नी की तस्वीरे, कई नेता पहुंचे श्रद्धांजलि देने

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से मंगलवार को शुभ्रा मुखर्जी की कुछ चयनित तस्वीरे शेयर की गईं। इन तस्वीरों में शुभ्रा और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के साथ दिखाई दे रहे हैं। कुछ तस्वीरों में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी के निधन पर श्रद्धांजलि देने कई बड़े नेता राष्ट्रपति भवन पाहुचे। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा आदि पहुंचे।

भारत आएंगी पीएम शेख हसीना

शुभ्रा मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बुधवार को भारत आएंगी। आपको बता दे की प्रणब मुखर्जी के परिवार के साथ शेख हसीना की बेहद नज़दीकिया रही है। शुभ्रा के देहांत के बाद राष्ट्रपति भवन का महोल गमगीन हो गया। कई बड़े दिग्गज नेता राष्ट्रपति भवन श्रद्धांजलि अर्पित करने पाहुचे। शुभ्रा हमेशा से ही राजनीति से दूर रही है लेकिन आर्ट मे उनकी ख़ासी दिलचस्पी थी। शुभ्रा के द्वारा 2 किताबे भी लिखी गई है।

Related News