निकेश अरोड़ा खरीदेंगे सॉफ्टबैंक के 3,150 करोड़ रुपये के शेयर

जापान के इंटरनेट और टेलिकॉम ग्रुप सॉफ्टबैंक के लगभग 3,150 करोड़ रुपये के शेयर अब निकेश अरोड़ा खरीदेंगे. निकेश सॉफ्टबैंक के प्रेजिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं. यह पहला ऐसा सबसे बड़ा मामला है जब किसी प्रोफेशनल मैनेजर की ओर से कंपनी के शेयर ख़रीदे हो. आपको बता दे की सॉफ्टबैंक टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है. निकेश ने कहा है कि उन्हें कंपनी का फ्यूचर शानदार रहने का पूरा भरोसा है और इसलिए वह इसके 3,150 करोड़ के शेयर को खरीद रहे हैं. उन्होंने आगे कहा की 'यह मेरे लिए बड़ा ट्रांजैक्शन है.

इसके साथ मैं अपनी जिंदगी में एक बार फिर बड़ा रिस्क लेने जा रहा हूं. हालांकि मुझे सॉफ्टबैंक के शानदार फ्यूचर पर पूरा भरोसा है. मुझे लगता है कि हमने कंपनी के लिए जो लक्ष्य तय किया है, हम उसे हासिल करने में कामयाब होंगे. मैं इस विजन को सच में बदलने के लिए मासायोशी सन के साथ काफी करीबी तौर पर काम कर रहा हूँ. अरोड़ा अपनी बचत के पैसे और लोन लेकर ये शेयर खरीदने वाले है. जापान में मौजूद एक वर्ग ने इस कंपनी का उत्तराधिकारी किसी विदेशी शख्स के होने पर अपना ऐतराज जताया था. अरोड़ा द्वारा सॉफ्टबैंक के शेयर खरीदने के बाद यह आलोचना बंद हो सकती है.

Related News