10वें विश्व हिंदी सम्मेलन की तैयारियां भोपाल में जौरो-शोरो पर

भोपाल. मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में 10-12 सितंबर, 2015 को होने वाले दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन का आगाज होने जा रहा है, तथा इस दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन को भारत में आयोजित करने का निर्णय सितंबर 2012 में दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग शहर में आयोजित नौवें विश्व हिंदी सम्मेलन में लिया गया था। पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 1975 में नागपुर में हुआ था. भोपाल में इस सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरणों में है व इसके लिए महत्वपूर्ण समितियां गठित की गई है. 

पूरे विश्व में ऐसे 9 सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है. इस सम्मेलन के लिए तीन प्रमुख व नौ उप समितियां बनाई गई है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व शिवराज सिंह चौहान सम्मेलन में राज्य आयोजक के रूप में शामिल हैं. तथा इसके साथ-साथ सुषमा स्वराज परामर्शदाता मंडल और कार्यक्रम संचालन समिति की भी अध्यक्ष हैं. तथा तभी से इस सम्मेलन की तैयारिया भोपाल में जोरो-शोरो से की जा रही है.       

Related News