आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें -सामान्य ज्ञान

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

पादपो में जल के परिवहन का कार्य कौन करता है? उत्तर - जाइलम

मियादी बुखार (Typhoid) में शरीर का मुख्य रूप से प्रभावित होने वाला अंग है- उत्तर - आंते

 प्रिज्म द्वारा किस रंग का विचलन अधिकतम होता है। उत्तर - बैगनी

माइका क्या है ? उत्तर - विद्युत् का कुचालन

सोना का संकेत क्या है? उत्तर - Au

पेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है क्यों ? उत्तर - पेशर कुकर के अंदर दाब अधिक होता है।

कौन सी ध्वनि हम नही सुन सकते है? उत्तर - 25000 Hz

जब किसी कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है, तो छड़ पर कौन सा आवेश होगा ? उत्तर - धन आवेश

कौन सा विटामिन घाव भरने में सहायक है? उत्तर - विटामिन K

 किसी भी पेड़ की आयु ज्ञात की जाती है- उत्तर - इसकी तना की गोलाई को देखकर

अमीटर (Ammeter) से क्या नापा जाता है? उत्तर - वैद्युत धारा

साबुन को जल में घोलने पर, जल का पृष्ठ तनाव - उत्तर - घट जायेगा

पीतल किसकी मिश्र धातु है? उत्तर - तांबा + जस्ता

भारतीय सैन्य पुरस्कार के बारे में जानें कुछ खास

पढ़ें - सामान्य ज्ञान से जुडी कुछ ऐसी बातें जो प्रतियोगी परीक्षाओं के होगीं उपयोगी

 

Related News