भूगोल के कुछ ऐसे प्रश्न जो हर स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कॉमन है

बैंक,एसएससी, रेलवे, पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चलों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.

सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सा नदी बनाती है ? उत्तर- गंगा

भारत में रेलमागोॅ का सबसे बडा जाल किस राज्य में पाया जाता है ? उत्तर- उत्तर प्रदेश

संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वणॅ उत्खनन की खान ' होमस्टेक ' किस राज्य में स्थित है ? उत्तर- दक्षिण डकोटा में

एण्डीज पवॅतमाला ( दक्षिण अमेरिका ) सबसे ऊँचा चोटी का क्या नाम है ? उत्तर- एकांकागुआ

विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता पायी जाती है ? उत्तर: उतखन्न

 मेसेटा का पठार ' कहाँ स्थित है ? उत्तर- स्पेन और पुर्तगाल

' कनाडियन पैसिफिक रेलमार्ग ' कहाँ से कहाँ तक जाता है ? उत्तर- हैलीफैक्स से बैंकूवर तक

1981 में स्थापित ' भारतीय वन सवेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर- देहरादून

ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम पहाड़ियाँ किस देश में स्थित है ? उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका

चिनाब नदी का उद्गम स्थल कहाँ है? उत्तर- बारालाचा दरेॅ

भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ? उत्तर- गोंडवाना क्षेत्र में

`हीराकुड परियोजना ’ किस राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है ? उत्तर- ओड़िशा, महानदी पर

 रवाण्डा ' की राजधानी क्या है ?  उत्तर- किगाली

माउन्ट एटना ' किस पवॅतमाला में स्थित है ? उत्तर- सिसली ( इटली )

आस्ट्रेलिया किस नदी के किनारे बसा है? उत्तर- मरेॅ डालिग ( 3717 किमी. )

समान्य ज्ञान विशेष -आने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न

पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए थे कुछ ऐसे प्रश्न

अब सरकारी विभागों में जल्द ही होगीं भर्तियां-तो चलो करें तैयारी

आने वाली एसएससी की परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें

 

Related News