आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में कुछ ऐसे प्रश्न भी आते है

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो किसी न किसी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है.इन प्रश्नो की तैयारी रहेगी तो हम आसानी से उत्तर दे पाएगें और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर पाएगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चलो अब करें तैयारी 

बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ" का नारा किसने दिया-नरेंद्र मोदी

मारो फिरंगी को -मंगल पांडे

मेक इन इंडिया का नारा किसने दिया -नरेंद्र मोदी

सम्राज्यवाद का नाश हो--भगत सिंह

स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है-बाल गंगाधर तिलक

इंकलाब जिंदाबाद-- भगत सिंह

दिल्ली चलो-सुभाषचंद्रबोस

जय हिंद-सुभाषचंद्र बोस

डिजिटल इंडिया का नारा किसने दिया -नरेंद्र मोदी

हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान-भारतेंदू हरिशचंद्र

वेदों की ओर लौटो-दयानंद सरस्वती

सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है -रामप्रसाद बिस्मिल

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा -सुभाषचंद्र बोस

स्वच्छ भारत का नारा किसने दिया -नरेंद्र मोदी

जय जवान जय किशन जय विज्ञानं -अटल बिहारी बाजपाई .

फिफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है? – फुटबाल से

फ्रेंच ओपन का सम्बन्ध किस खेल से है? –लॉन टेनिस से

24 जून का इतिहास -आज भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध वीरागंना रानी दुर्गावती की पुण्य तिथि

समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

 

भूगोल के कुछ ऐसे प्रश्न जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य आते है

प्रतियोगी परीक्षाओं में विटामिन से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न अवश्य पढ़ें

 

Related News